सेल्समेन कर रहा राशन में अनियमितता, हिंदू युवा जनजाति संगठन ने किया भ्रमण

0

झाबुआ। हिंदू युवा जनजाति संगठन रामा ब्लॉक के प्रभारी कमलेश मुजाल्दा एवं पूरी टीम ने ग्राम पंचायत ढोचका की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान भारी भ्रष्टाचार मिला। ग्राम पंचायत ढोचका शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भ्रष्टाचार सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। करीब 5 गांव के लोगों को नवंबर और दिसंबर माह का राशन आज तक नहीं दिया गया है।

सेल्समैन के द्वारा रसीदें निकाल दी गई परंतु अनाज अभी तक नहीं दिया गया। जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीण लोग अनाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हिंदू युवा जनजाति संगठन के महामंत्री कमलेश मावी ने बताया ऑनलाइन स्टॉक रजिस्टर देखने पर पता चला कि दुकान पर 710 क्विंटल अनाज दुकान पर स्टॉक बता रहा है एवं चावल का स्टॉक करीब 74 क्विंटल से अधिक है तो फिर वह अनाज कहां गया। क्यों ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है। मावी ने बताया दुकान पर करीब 1100 लीटर से अधिक का केरोसीन बताया जा रहा है, परंतु दुकान पर 1 लीटर भी केरोसीन उपलब्ध नहीं है। दुकान पर न तो चावल उपलब्ध है और ना तो गेहूं। हिंदू युवा जनजाति संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.