सहकारी बैंक की समस्त समितियों में एमपी ऑनलाइन केंद्र शुरू

0

आलीराजपुर। जिला सहकारी बैंक झाबुआ के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की समस्त सहकारी समितियों में सामान्य सुविधा केंद्र/एमपी ऑनलाइन केंद्र का संचालन प्रारंभ हो गया है। ऐसा करने से यह बैंक प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान पर आ गया है। यह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया के प्रयास का नतीजा है। बैंक की वर्ष 2022 की विशेष उपलब्धि है। इसी कड़ी में झाबुआ जिले की सहकारी संस्था रंभापुर और आलीराजपुर जिले की सहकारी संस्था जोबट में सर्वप्रथम ऑनलाइन केंद्र प्रारंभ हुए। शत प्रतिशत केंद्र संचालन होने से झाबुआ–आलीराजपुर जिले के कृषक सदस्यो/ आम नागरिको/छात्र – छात्राओं, ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को निवास के निकट ही यह सुविधा प्राप्त हो जाएगी। 

यह सुविधा मिलेगी केंद्र पर

इन केंद्रों पर बिजली बिल भुगतान, खाता खसरा नकल निकालना, एलआईसी पॉलिसी किश्त भुगतान, विभिन्न प्रकार के शासकीय आवेदन, ई- विज्ञापन, छात्रों हेतु कॉलेजों की कांउसलिंग, विश्व विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया, ग्रामीणों को बैंकिंग आयुष्मान कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि समस्त ऑनलाईन कार्यो का संपादन किया जाएगा। प्रत्येक समिति पर एमपी ऑनलाइन से जुडे़ समस्त कार्य किए जाएंगे, जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.