मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ
आम्बुआ। बरसात के मौसम को विदा हुए महीने बीत गए, विगत दिनों क्षेत्र में मावठा भी गिरा मगर अब क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के बावजूद सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आए तो इसे क्या कहा जाएगा। कुछ नागरिकों तथा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा राह चलते राहगीरों तथा क्षेत्रों में निवासरत लोगों को उठाना पड़ रहा है।
