एसडीएम ने ग्राम भ्रमण कर समस्याओं को रूबरू देख सीईओ को निराकरण के दिए निर्देश

0

विजय मालवी @ बड़ी खट्टाली
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकी नंदन ने आज दोपहर पश्च्यात ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली का आकस्मिक अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए एवं समस्याओं को देख कर गहन नाराज़गी व्यक्त की | कलेक्टर ने उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को निर्देश दिये की कार्य में लापरवाही सहन नहीं करूँगा| कलेक्टर ने ग्राम में गंदगी को देख कर तीव्र अशंतोष व्यक्त किया| स्मरण रहे की ग्राम बड़ी खट्टाली में तीन माह पूर्व नाली निर्माण एवं खरंजा निर्माण हेतु बड़े बड़े गड्डे खुदवा दिए जिसके कारण मोहल्ले वसियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हे| लेकिन कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीणों ने शिकायतें  कलेक्टर मनोज पुष्प से की ज़िला कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम जोबट को निर्देशित किया| कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने स्वयं बड़ी खट्टाली ग्राम का आकस्मिक अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से सारी वास्तुस्तिथियो पर चर्चा की एवं ग्राम में व्यापक गंदगी से ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया| एसडीएम ने तत्काल उपस्थित सीईओ उप्य्न्त्री पंचायत सचिव को निर्देश दिया की नाली निर्माण एवं खरंजा निर्माण 15 दिनो में हर सम्भव पूरा होना चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए साथ ही कार्य की गुणवत्ता भी प्रांकलन के अनुसार होना चाहिए ।

एसडीएम ने मुक्ति धाम का भी अवलोकन किया एवं कार्य का भी अवलोकन किया एसडीएम ने कचरा संग्रहण केंद्र को भी देखा एसडीएम ने मुक्ति धाम में गुणवत्ता पर विशेष ज़ोर दिया |एस डीएम को अवलोकन के दोरान ग्रामीण ने बताया की रोड निर्माण के दोरान एमपीआरडीसी द्वारा जो रोड निर्माण किया गया| लेकिन ग्राम में रोड़ों के समीप नालियाँ व्यवस्थित रूप से नहीं बनाई जिसके कारण पानी की निकासी सही नहीं हो रही हे एसडीएम ने तत्काल एमपीआर डीसी के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए| जोबट एसडीएम ने निर्माणधिन अस्पताल का अवलोकन किया एवं कार्य की गुणवत्ता को देखा एवं ठेकेदार को निर्देश दिया की कार्य माह मार्च में पूर्ण हो जाना चाहिए| इसमें किसी प्रकार की अनियमित्ता सहन नहीं करूँगा ज़िला कलेक्टर मनोज पुष्प इस ओर काफ़ी सक्रिय हे एस डी एम ने अचानक आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था की दुकान का अवलोकन किया एवं राशन दुकान पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की यह जाना की शासन की योजना अनुसार ग्रामीणों को खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है या नहीं ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें संस्था में खाद्यान्न मिलता है
एसडी एम ने विकास कालोनी मैं मोहल्ले वासियों की पहल मोहल्ले में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना एवं पानी की निकासी न होने पर तत्काल जनपद सी ई ओ एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया की पानी की निकासी तत्काल पाइप लाइन डलाकर की जावे इस अवसर पर जनपद पंचायत जोबट के सीइ ओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ कार्यपालन यंत्री श्री चोहान उपयंत्रि परमार नायब तहसीलदार संतोष सिंह जोबट , रमेश मेहता , मुकेश राठौड़ , ललित राठौड़ , विजय मालवी पंचायत सचिव कना राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एस डी एम ने अचानक बालक हाई स्कूल पहुँचकर उपस्थित प्राचार्य प्रवीण प्रजापत एवं स्टाफ़ से समस्याओं जानकरिया प्राप्त की एवं स्कूल में कितनी दर्ज संख्या हे उसपर भी चर्चा की प्राचार्य ने बताया की इस संस्था 600 छात्र छात्रायें अध्यनरत हे प्राचार्य ने एसडीएम को बताया की स्कूल में बाउंड्री वाल लम्बे समय से स्वीकृत हे लेकिन कार्य का भूमि पूजन होने के बाद आज तक प्रारम्भ नहि हुआ साथ हाई कन्या हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निव भरकर पड़े हे जिसका भी कार्य लम्बे समय से बंद हे एसडीएम ने आश्वासन दिया की तत्काल साह्यक आयुक्त आदिवासी विकास से चर्चा कर कार्य प्रारम्भ करवाया जावेगा एसडीएम ने अवलोकन के दोरान जगह जगह ग्रामीणों से शाशन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं क्रियान्वयन के निर्देश दिए एस डीएम ने भ्रमण के दोरान विकास कार्य की गति धीमी होने पर अशंतोष जाताया एवं कहा की शीघ्र ही ज़िला कलेक्टर मनोज पुष्प अलिराजपुर को सारी वस्तु स्तिथि से अवगत काराएँगे ग्रामीण समस्याओं से रमेश मेहता ,मुकेश राठौड़ , ललित राठौड़ , विजय मालवी ने एस डी एम को अवगत कराया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.