आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत जोबट में शुरू हुआ सीएससी सेंटर

0

आलीराजपुर ब्यूरो। आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक आर.एस. वसुनिया  द्धारा जिला आलीराजपुर की आ.जा. सेवा सहकारी समिति जोबट में आत्मनिर्भर म.प्र. योजना के तहत कामन सर्विस सेंटर (CSC ) का शुभारंभ किया। वसुनिया ने बताया कि जिला आलीराजपुर की 26 समितियों में सीएससी सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी कडी में  जोबट में  सबसे पहले आज शुभारंभ किया गया। इन केंद्रों से दूरस्थ ग्रामीणजनों को कियोस्क सेंटर से मिलने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे खाता खसरा नकल निकालना, आधार अपडेट, बिजली बिल, पेन नंबर, आनलाइन आवेदन, LIC प्रीमियम जमा आदि संचालित रहेगी। कार्यक्रम में हरिहर  पांडेय फील्ड प्रभारी, राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, अमृता काला, जेएस सोलंकी शाखा प्रबंधक, महीपाल राणावत पर्यवेक्षक, केएस गाडरिया, महेश राठौड़ तथा सभी समिति प्रबंधक व शाखा कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.