विधायक निधि से 12 ग्राम पंचायतों को 19 लाख रूपए की लागत के 12 पेयजल टैंकर दिए

0

आलीराजपुर ब्यूरो। विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर की हर ग्राम पंचायत के सभी फलियों में सड़क, बिजली और पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मै प्रतिबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। हर गांव और हर फलिये में पेयजल और बिजली की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। जिन गांवों में पेयजल के लिए टैंकर उपलब्ध नहीं है उन गांवों में आगामी समय में पेयजल टैंकर दिया जाएगा। ये बात अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को बोरखड स्थित विधायक कार्यालय पर कही। यहां विधायक निधि से 19 लाख रूपए की लागत से 12 पेयजल टैंकर 12 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को सौंपे।

इन ग्राम पंचायतों को दिए पेयजल टैंकर

विधायक मुकेश पटेल, प्रभारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, पुष्पराज पटेल, दिलीप पटेल आदि ने ग्राम पंचायत सिलोटा, बोडगांव, छोटी वनखड, किलोडा, उमरी (छिनकी), दुधवी, मधुपल्लवी, माछलिया, मोरासा, बोकडिया, केल (झिंझना) और अकलवा में 19 लाख रूपए लागत के 12 पेयजल टैंकर ग्राम के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को प्रदान किए।

आगामी बजट में जिले के विकास को प्राथमिकता देवे सरकार

इस दौरान विधायक पटेल ने कहा आगामी वित्तीय बजट में प्रदेश सरकार को जिले के विकास कार्यो को प्राथमिकता देना चाहिए। कोविड-19 कोरोना महामारी संक्रमण के कारण जिले में पिछले दो साल से विकास कार्य ठप पड गए है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आदिवासी समाजजनों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार को प्राथमिकता के साथ विकास कार्य की और ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि जिले में कोरोना के चलते आदिवासी किसान और मजदूर वर्ग बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, इनके विकास कार्यो के लिए विशेष आर्थिक पैकेज सरकार द्वारा तुरंत घोषित करने की मांग विधायक पटेल ने की। कार्यक्रम में खुर्शीद दीवान विधायक प्रतिनिधि, पुष्पराज पटेल युवा नेता, राहुल भयडिया, राहुल ठहराव, जिग्नेश सस्तिया छोटी वनखड़, अजहर सिलोटा, उदयसिंह पुवासा, सुपरसिंह किलोड़ा, राधेश्याम मधुपलवी, केशरसिंह माछलिया, प्रकाश मोरसा, दिलीप बोकड़िया, कुवरसिंह झिंझना, हरसिंह भिड़े रायछा डिंडवड, कैलाश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खारकुआ, राजू खरपाई, मालसिंह जवानिया, दौलत बोकड़िया और क्षेत्र की जनता सहित आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.