शुरू हुआ पुराने सरपंचों को फिर से आदेश देने का विरोध

- Advertisement -

थांदला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जल्द करवाने ओर सरकार द्वारा पुराने सरपंच को फिर से आदेश देने के विरोध को लेकर आज सभी नए उम्मीदवार जैसे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य उम्मीदवार, जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार ने मिलकर ग्राम पंचायत नौगांवा में हिंगलाज माता मंदिर पर बैठक रखी। जिसमें सभी नए उम्मीदवारों ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2014 में हुए थे अब तक 8 वर्ष होने के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार चुनाव नहीं करा रही है, सरकार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करा लेती है लेकिन पंचायत चुनाव नहीं करा रही है। जीते हुए प्रत्याशियों को चार्ज वापस दे दिया गया। उनके कार्यकाल के 8 वर्ष होने आ गए लेकिन गांव का विकास नहीं हुआ। 

बैठक में कहा दो बार चुनाव की घोषणा कर दी, अबकी बार तो चुनाव चिन्ह भी दे दिए गए और आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई, लेकिन फिर भी सरकार चुनाव नहीं करा पाई और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त कर दिए गए। हम सभी नए प्रत्याशियों की यही मांग है कि सरकार जल्द से जल्द या तो चुनाव कराए या फिर उन पुराने सभी जनप्रतिनिधियों को जो चार्ज दिया है वह सरकार उनसे वापस लेकर किसी वरिष्ठ कर्मचारी या नोडल अधिकारी या सचिव, सहायक सचिव को दे दिया जाए, ताकि गांव का विकास हो सके। बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 21 जनवरी को नई मंडी थांदला में सभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवार बैठक में शामिल होंगे। वहां से पूरी रूपरेखा तैयार होगी। प्रत्याशीगणों ने यह भी कहा कि हम किसी एक पार्टी या पॉलिटिक्स के माध्यम से नहीं हम सर्व नए प्रत्याशियों के साथ मिलकर हमारा अधिकार मांगेंगे। जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सरकार को अवगत कराएंगे। कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बैठक में सभी नए प्रत्याशी गण जिसमे अनिल सोलंकी, अकलेश रावत, गोपाल डामोर, भारत कटारा, सुरेश बिलवाल, प्रेमसिंह रावत, शैलेष भूरिया, मलजी मेडा, रामसिंग थंदार, विजय मोरी, रामला, वरसिंग मेडा, राजेश डांगी, दिनेश बामनिया, हुरतान मेडा आदि मौजूद थे।