हाईकोर्ट पहुंचा कथित फ्लोरोसिस घोटाले का मामला., पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की याचिका पर सुनवाई

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

विगत महीने अलीराजपुर की एक अदालत के द्वारा एक निजी परिवाद पर विचार करते हुए खुद मामला पंजीकृत कर पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ,.मौजूदा सांसद ओर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पूर्व अधिकारी गुमानसिंह डामोर सहित पीएचई के कुछ अफसरों को आगामी 17 जनवरी 2022 को हाजरी सुनिश्चित करने को कहा था…इस मामले मे जमकर सियासत भी हुई थी ओर मीडिया की सुर्खियाँ भी यह मामला बना था.. लेकिन इस फैसले के विरुद्ध पूर्व कलेक्टर अलीराजपुर ओर वर्तमान मे मैनेजिंग डायरेक्टर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गणेश शंकर मिश्रा हाईकोर्ट इंदौर पहुंच गये है उनके द्वारा लगाई गई याचिका WP 45/2022 पर आज हाईकोर्ट की इंदौर हाईकोर्ट मे सुनवाई हुई है .. फिलहाल हाईकोर्ट की वेबसाइट पर हाईकोर्ट का फैसला अपलोड नही हुआ है फैसला संभवतः कल या सोमवार को सामने आ सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.