शारदा विद्या मंदिर में मकर संक्राति के पावन पर्व पर खिचडी दान उत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने की सहभागिता

0

बुरहान बंगड़वाला @ झाबुआ

शारदा विद्या मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकर संक्राति के पावन पर्व पर खिचडी दान उत्सव का आयोंजन किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों शेक्षणिक एवं गैर- शेक्षणिक कर्मचारियों ने इसमें बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस आयोजन में सभी के सहयोग से करीब 50 किलोग्राम अनाज एकत्रित किया गया, जिसे संक्राति पर वनवासी कल्याण आश्रम में दान किया जाएगा। जो दूरदराज के क्षेत्रों से विद्या अध्ययन के लिए आए जनजातिय छात्रों के काम आता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गौ माता की सेवा कर चारा भी खिलाया।
साथ ही कक्षा 1ली से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पतंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए रंगबिरंगी पतंगे बनाई।
प्राचार्य दीपशिखा तिवारी ने बच्चों को मकर संक्राति पर्व पर दान के महत्व के बारे में बताया। संस्था संचालिका श्रीमति किरण शर्मा की प्रेरणा से खिचडी दान उत्सव एवं पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्होंने सभी सहयोगीयों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.