नियम विरुद्ध एक ही मार्ग पर तीन पुलियाएं बनने पर सामाजिक संगठनों ने किया विरोध

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर मुक्तिधाम के समीप एक नवीन रपट का निर्माण कार्य चल रहा है, उक्त रपट के निर्माण के बाद जब बारिश का मौसम आएगा तो यहां पानी रुकेगा एवं बारिश का पानी सीधा मंदिर परिसर ओर लकड़ी भंडार गृह में जायेगा जिससे आगे विकट स्थिति निर्मित होगी। गौरतलब है कि जो जोबट रोड पर भी एक मुस्लिम कब्रिस्तान के पास पुलिया बन रही है दूसरी भैरव नाथ मुक्तिधाम के आगे बना दी गई ओर तीसरी पुलिया का निर्माण जोबट-नानपुर, अलीराजपुर तिराहे के समीप किया जा रहा है जबकि मुक्तिधाम के पास निर्माण पुलिया की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कमीशनबाजी के फेर में शासन को सही जानकारी न देते हुए जिम्मेदारों ने यहां पर तीसरी पुलिया स्वीकृत करवाकर निर्मित करवा ली है जो कि नियम विरुद्ध है। ग्राम के सामाजिक संगठन व जागरुक नागरिक ने भेरवनाथ मंदिर एंव वाल बाउंड्री बनाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.