नानपुर मे फूड पायजनिंग , 5 हुऐ शिकार

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” नानपुर” से ” जितेंद्र वाणी ” राज” की EXCLUSIVE

 IMG-20160113-WA0014

अलीराजपुर जिले  के नानपुर मे कल देर रात एक निकाह समारोह मे भोजन करने के बाद नानपुर के ही पांच लोग ” फूड पाइजनिग ” के शिकार हो गये । इन सभी को आज सुबह नानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती  करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है फिलहाल सभी की हालत खतरे  से बाहर बताई जा रही है । जिन लोगो का उपचार चल रहा है उनके नाम आबिद , आवेध, अमजद , सोहेल एंव मेहबूब है ।

आयुष  चिकित्सक से इलाज की मजदूरी

————————————–

नानपुर में फूड पाइजनिंग कें शिकार हुऐ लोगो का इलाज डा मंडलोई कर रहे है ओर वे आयुष चिकित्सक है मगर कोई ओर चिकित्सक ना होने से आयुष चिकित्सक भी ऐलोपैथी इलाज को बाध्य है ओर मरीज भी । गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कें चलते अब ओपीडी की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है ओर पोस्टमाट॔म को लेकर तो आलम यह है कि आधे से अधिक शव अलीराजपुर जिला चिकित्सालय भेजना पड रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.