युवा मित्र मण्डल के 12वा खेल मेले का हुआ शुभारम्भ

0

रितेश गुप्ता @ थांदला
युवा मित्र मण्डल के तत्वाधान में बारहवा खेल मेले का शुभारंभ आज स्थानीय दशहरे मैदान पर किया गया l जिनमे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया आज के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष अशोक अरोरा , विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता  अनिल भंसाली , खेलप्रभारी  मुकेश मेहता ,अध्यक्षता कर रही  जान्हवी संजय भाबर ,  प्रशांत उपाध्याय,खेल संयोजक  यशवंत बामनिया , प्रभारी मनीष मैडा, कैलाश निनामा , सूरज आयडिया, सुरेश बिलवाल,  मांगू सिंगाड,  दुर्गेश मुनिया ,  नितेश कटारा, प्रताप थंदार, दित्ता भुरिया , सुनील भुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l क्रिकेट में जामदा vs थांदला की टीम ने शुरुआत की जिसमे जामदा विजय रही व बाकी की टीम खेल जारी है lकल रहेंगे मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त  शर्मा खेल संयोजक व संचालन टोली ने सभी से खेल आयोजन को सफल बनाने की अपील भी की है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.