ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित बिजली कटौती व मनमानी बिजली के बील की जबरन वसूली को बंद करे – विधायक मुकेश पटेल

0

आलीराजपुर@आकाश उपाध्याय

वर्तमान में आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर में किसान रबी सीजन की फसल को अपनी कडी मेहनत से सींचने में जुटे हुए है लेकिन गांवों में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है । आदिवासी किसानों को इस अघोषित बिजली कटोती के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं क्षेत्र के कई बिजली उपभोक्ताओं विद्युत कंपनी द्वारा मनमाने बिजली के बिल थोपकर जबरन वसूली की जा रही है जो कि अनुचित है। यदि विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मनमाने रवैये पर लगाम नहीं लगाई तो आदिवासी किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा उक्त बातें अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने कही । आपने बताया की विद्युत कंपनी द्वारा आलीराजपुर निवासी माधु लालसिंह को 12905 रूपए, भेरमिसंह जामसिंह को 6968 रूपए, रेलकीबाई सिसौदिया को 14692 रूपए का मनमाना बिल थमाया गया है जबकि इनके द्वारा दिसंबर 2021 में अधिक बिल दिए जाने के संबंध में आवेदन भी दिया गया था। वहीं अलीराजपुर निवासी कुतुबुददीन को 56160 रूपए का बिल थमा दिया गया जबकि इनके द्वारा 200-300 रूपए का बिल हर माह जमा किए जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन काट दिया गया इस प्रकार आनंद डुडवे को 16376 का बिल थमा दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही मनमानी कटौती , किसान हो रहे परेशान
विधायक पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा मनमानीपूर्वक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसके चलते ग्रामीणजनो को काफी परेशानीया झेलना पड रही है । जहा नियमानुसार एक बत्ती कनेक्शन जो 24 घंटे चालू रहना चाहिए वहा बिजली कटौती की जा रही है। वर्तमान समय रबी की फसल का है ऐसे समय किसानों को सिंचाई के लिए दिन में विद्युत प्रदाय नहीं करते हुए रात में विद्युत प्रदाय की जा रही है । ठण्ड का प्रकोप होने से किसानों को मजबूरी में रात में जागकर सिंचाई कार्य करना पड रहा है । एक तरफ जहां किसान पुरे देश को अनाज उपलब्ध करवाता है इन्हे इस प्रकार परेशान करना निंदाजनक है । विधायक पटेल ने कहा कि विद्युत कंपनी द्वारा अपने मनमाने पूर्वक रवैये को समय रहते नहीं बदला गया तो क्षेत्र के हजारों किसानों और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.