राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता करना 2 सेल्समेनों पर पड़ा भारी; दर्ज हुई FIR ..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर एफ आई आर दर्ज की गई, कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग के नेतृत्व में, श्री एमके त्यागी जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा श्री शंकाष परमार द्वारा ग्राम पंचायत बावड़ी विकासखंड रामा में शासकीय उचित मूल्य दुकान बावड़ी के विक्रेता द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करते हुए 163.26 क्विंटल गेहू 40.74 क्विंटल चावल का व्यपवर्तन किये जाने से विक्रेता कमल खपेड के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
ग्राम पंचायत पीथनपुर विकासखंड रामा में शासकीय उचित मूल्य दुकान पीथनपुर के विक्रेता द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करते हुए 537.24 क्विंटल गेहू ,111.61 क्विंटल चावल का व्यपवर्तन किये जाने से विक्रेता अश्विन भूरिया एवं पूर्व विक्रेता कमल खपेड के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई l
उपरोक्त दोनों दुकानों पर अलग-अलग एफ आई आर की जाकर गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.