परिवार एजुकेशन सोसाइटी समाज सेवी संस्था द्वारा दी गई 2 और एम्बुलेंस

0

जितेंद्र वाणी@ नानपुर

परिवार एजुकेशन सोसाइटी समाज सेवी संस्था द्वारा आज अलीराजपुर जिले की भाभर व नानपुर में एक साथ दो एम्बुलेंस संस्था की ओर से दी गई है।
जिसका उद्घाटन कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर महोदय श्री मनोज जी पुष्प(IAS)द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
परिवार संस्था की ओर से वर्तमान में अलीराजपुर की सभी 6 तहसील में एक-एक एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही है।
ओर पूरे अलीराजपुर में अभी 07 एम्बुलेंस है।
हर एम्बुलेंस दो- चालक व दो सहायक रखे गए है।और उसका पूरा खर्च मेन्टेनस भी खुद परिवार संस्था ही वहन करेगी।
परिवार संस्था से गोलू स्केल व अजय जी देवड़ा का कहना है,की परिवार संस्था 2003 से शिक्षा,पोषण स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है।
मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है,के रूप में संस्था कई प्रकल्प पर गरीब लोगों के लिए सेवा दे रही है।
संस्था का उद्देश्य है,की दूर दूरस्थ गरीब लोगों को इस प्रकल्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।यह सेवा 24 घंटे 7 तो दिन निशुल्क सेवा प्रदान करेगी।
जिले में यदि ओर एम्बुलेंस की जरूरत रहेगी,तो संस्था ओर भी एम्बुलेंस प्रदान करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.