नवोदय विद्यालय की छात्रा कोरोना पॉजिटिव; क्या अलर्ट हो गए हैं स्कूल और प्रशासन?

0
  •  रितेश गुप्ता@थांदला

थांदला क्षेत्र में  तीसरा कोरोना का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें से दो मामले पहले ही थांदला क्षेत्र के पलवार में ग्राम – खटावला एवं दूसरा मामला ग्राम दौलतपुरा में पाया गया था। तो वहीं इस बार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को सिद्ध करता हुआ बच्चों में कोरोना का मामला सामने आया है। थांदला क्षेत्र में लगने वाली नवोदय विद्यालय में सातवीं कक्षा की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हालाकी छात्रा पेटलावद क्षेत्र की है , परंतु एतिहात के तौर पर स्कूल के बच्चों का एवं छात्रा के पड़ोसियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि क्षेत्र का यह बच्चों में पाए जाने वाला इस दौर का पहला मामला है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन एवं स्कूल प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेता है , एवं बच्चों को कोरोना की इस तीसरी लहर से बचाने के लिए किस तरह के आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र में आ रहे कोरोना का मामले के मद्देनजर टेस्टिंग बढ़ाई गई है, फिलहाल रोजाना टेस्टिंग सिविल हॉस्पिटल में डेढ़ सौ से अधिक सैंपलइन की जा रही है की जा रही है, जबकि नवोदय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां से 250 विद्यार्थियों के सैंपल लेकर टेस्ट हैतू भेजे जा चुके हैं साथ ही पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि क्षेत्र में कोविड-19 या उसके अन्य कोई वैरीअंट जगह न बना पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.