आबादी क्षेत्र से कुछ दूर पलटा एसिड टैंकर

- Advertisement -

kझाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट

 शनिवार रात नागदा से गुजरात जा रहा टैंकर MP09HG7442 खवासा  के समीप पलटी खा गया । हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है । एसिड से भरा यह टैंकर थांदला रोड पर आबादी क्षेत्र से मात्र 400-500 मीटर दूर ही पलट गया । यह संयोग ही रहा कि टैंकर पास ही लगे बिजली के पोल से नहीं टकराया अन्यथा एसिड जैसा अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ भरा होने से बड़ा हादसा हो सकता था । ड्राइवर के अनुसार स्टेयरिंग फ़ैल होने से टैंकर असंतुलित होकर पलटी खा गया । जानकारी मिलते ही खवासा चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर को सीधा करवाने के लिए क्रेन आदि की व्यवस्था करवाई । रहवासी अशोक चौहान ने बताया कि थांदला रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव है । गति अवरोध ना होने से कई बड़े वाहन तेज गति से निकलते है । ऐसे में दुर्घटना की सम्भावना भी अधिक रहती है । यहाँ अतिशीघ्र गति अवरोधक बनाए जाना चाहिए ।