एमपी स्टेट एडवोकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल 2021 में भाग लेने के लिए अधिवक्ताओं की क्रिकेट टीम हुई रवाना

0

 रितेश गुप्ता@थांदला

– वकीलों को अक्सर हमने न्यायालय में अपने पक्षकारों की ओर से पैरवी कर लड़ते हुए अपनी जीत के झंडे गाड़ते हुए देखा और सुना है।, अब वही अधिवक्ता न्यायालय से हटकर मैदान में बेट- बॉल से अपनी जीत के झंडे गाड़ने के लिए झाबुआ से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रतिवर्ष प्रदेश के अधिवक्ताओं का लेदर बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष एमपी स्टेट एडवोकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल 2021आयोजित हो रहा है जिसमें प्रदेश से कुल 32 टीमें अलग-अलग जिले से भाग ले रही है, इस टूर्नामेंट के आयोजित होने से अधिवक्ता किताबों, कलम, कागजों से दूर दिमाग के प्रेशर को खत्म कर मैदान में अपनी कला को आजमाएंगे। झाबुआ से रवाना हुई टीम में स्वप्निल सक्सेना (कप्तान), पर्वत सिंह पचाहा (उप कप्तान), निसार शेरानी, सौरभ सक्सेना, सलेल पठान, सोहेल शेरानी, प्रांजल नीमा, धर्मेंद्र देवल, शुभम कोठारी, संजय भायल, कमलेश प्रजापति, पवन शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, योगेश जोशी, मुकेश बैरागी झाबुआ से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं जिनका मैच 26 तारीख को समय 12:00 बजे जबलपुर अधिवक्ताओं की टीम के साथ खेला जाना है।
अभिभाषक संघ झाबुआ अध्यक्ष दीपक भंडारी उपाध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, अर्चना राठौर, सचिव शरद शुक्ला, कोषाध्यक्ष कृष्णपाल साह, सह सचिव सचिन सिसोदिया, कमलेश किराड, ग़थ पाल प्रतिभा सोनी अभिभाषक संघ थांदला के पूर्व अध्यक्ष  सलीम शेरानी व अन्य अधिवक्ताओं ने टीम को अग्रिम बधाई देकर विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.