झाबुआ जिला पंचायत प्रतिनिधि के लिए कांग्रेस समर्थित 8 प्रत्याशी घोषित, थांदला प्रत्याशियों के साथ विधायक ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

0

 रितेश गुप्ता @ थांदला

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले के थांदला, पेटलावद विधानसभा क्षेत्र मैं होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी 8 वार्ड के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। थांदला विधायक विरसिंग भूरिया ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी पर्यवेक्षक हमीद काजी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला स्तरीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समन्वय समिति के सदस्य झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, थांदला वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंग मेडा, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, श्रीमती गंगाबाई, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, एवम् संबंधित क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्यों क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अनुशंसा पर पहले व दूसरे चरण में होने वाले जिला पंचायत प्रतिनिधि निर्वाचन में थांदला मेघनगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से शांति राजेश डामोर निवासी काकनवानी, वार्ड क्रमांक 8 से जसवंत रतनसिंह भाभर निवासी खजूरी व वार्ड क्रमांक 9 से नाथू कटारा निवासी भेरूगढ़ को अपना प्रत्याशी बनाया है वही वार्ड क्रमांक 10 से रमीला कालू भूरिया निवासी बावड़ी पाल व वार्ड क्रमांक 11 से बहादुर हटीला निवासी संजेली को चुनावी समर में उतारा है। पेटलावद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 से शारदा डामोर निवासी रायपुरिया, वार्ड क्रमांक 13 से चंद्रवीर सिंह राठौर निवासी सारंगी व वार्ड क्रमांक 14 से अलका विक्रम मेडा निवासी झकेला को चुनावी मैदान में उतारा है। निजी निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में सभी प्रत्याशियों ने वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि वे उनके चयन पर खरा उतरते हुए कांग्रेस की रीति निति को जनता के बीच ले जाकर एक बार पुनः जीत का परचम लहरायेंगे। प्रेस वार्ता में पत्रकारों का आभार मानते हुए युवा नेता राजेश गेंदाल डामोर ने कहा कि जनता ने भाजपा के शासन में अराजकता का माहौल देखा है वही महंगाई व किसानों की हालत भी देखी है इसलिए जनता जनाधार कांग्रेस के साथ है और हमारे सभी प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होकर जनता की सेवा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.