पुलिस ने लंबे अंतराल के बाद रेत से भरे ओवरलोड वाहनों पर की कार्यवाई

0

जीतेन्द्र वाणी@ नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने में लंबे अंतराल के बाद रेत से भरे ओवरलोड वाहनों  पर आज कार्रवाई की गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतीया के चार्ज लेते ही नानपुर में अवैध माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है | जिससे ग्रामीणों में प्रशंसा व्यक्त की है| आपको बता दें कि लंबे अंतराल के बाद ऐसे वाहनों को पुलिस थाना ग्राउंड पर देखा गया है जो रोजाना सुबह से लेकर रात तक अलीराजपुर जिले से अन्य कई जिलों में रेत का अवैध कारोबार चलाते आ रहे हैं | अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज पुष्प के निर्देशन के बाद नानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान इन वाहनों को जब्त कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई जो बेखोफ होकर आसानी से पुलिस थाने के सामने से निकलकर जिला प्रशासन को ढेंगा दिखाते थे| थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया के बारे सुना है कि ग्राम में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे आम जनता अपने आप को सुरक्षित  महसूस करे माफियाओं व शरारती तत्वों पर तत्काल करवाई करते है|
नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज सिह के निर्देशन पर अवैध रेत पर करवाई की जा रही है जिसके बाद दो दिनों में मायनिग विभाग व पुलिस विभाग ने दो दिनों में दो डम्फरो जिसके नम्बर m p 11 h 1349 व m p 11 h 7775 एक ट्रक नम्बर m p 09 g f 0570 पर करवाई कर न्यायालय पहुँचाया गया है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.