गाय की निकाली विधिवत अंतिम यात्रा

रितेश गुप्ता @ थांदला

एक ओर जहां गोपाल को द्वारा गायों को बाजार में छोड़ उन्हें आवारा मवेशी बना दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर गोपालक द्वारा परिवार के सदस्य के रूप में एक मृत गाय को नगर में गोपालक आत्माराम शर्मा द्वारा गौ सेवा की मिसाल पेश करते हुए मृत गोवंश की विधिवत अंतिम यात्रा एवं अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की गई। नगर के जिन जिन मार्गो से उक्त अंतिम यात्रा निकली अंतिम यात्रा को देखने वाले लोग भावविभोर हो गए।
नगर के शीतला माता मंदिर समीप निवासी गोपालक आत्माराम शर्मा की गाय जिसे लपी नामक पशुओं को होने वाली बीमारी से उपचार के दौरान मृत हो जाने के उपरांत , परिवार के किसी सदस्य की तरह अंतिम विदाई दी गई। अपने निवास स्थान से ही विधि विधान के साथ पूजन कर, व्रत गोवंश की ट्रैक्टर में अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में कई गो भक्त भी सम्मिलित हुए। अंतिम यात्रा निकाले जाने के लिए तैयार की गई ट्रैक्टर ट्राली को भी पुष्प माला से सुसज्जित किया गया। अंतिम यात्रा शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर अंबे माता मंदिर चौराहा आजाद चौक पीपली चौराहा एवं सब्जी मंडी होते हुए नौगांवा नदी तट तक पहुंची। जहां पर मृत गाय का पंडित द्वारिका शर्मा द्वारा मंत्र उपचार के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया। गोपालक आत्माराम शर्मा एवं उनकी पत्नी पुष्पा शर्मा ने बताया कि वह अपनी गाय को एक परिवार के सदस्य ग्रुप में पालते थे, गाय के आकस्मिक निधन से बड़े दुखी हैं, गाय के उपचार में उन्होंने किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी परंतु उसका आकस्मिक निधन हो जाने से गहरा आघात पहुंचा है, चुकी गाय को हम अपने परिवार का सदस्य मानते थे इसलिए उसका अंतिम संस्कार विधिवत ढंग से अंतिम यात्रा निकालकर एवं संपूर्ण अंतिम क्रियाएं कर कर किया गया। अंतिम संस्कार में पहुंचे पार्षद एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, पार्षद लक्ष्मण राठौर, युवा समाज सेवी प्रशांत उपाध्याय, अजय सेठिया, विक्रम सिंगाड, जितेंद्र राठौड़ , राजू धानक, सुजीत भाबर, अशोक अरोड़ा , सुनील पानदा, वेदांत भट्ट सहित उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं मैं मृत गोवंश को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही गोपालक आत्माराम शर्मा के गौ प्रेम की सराहना भी की। नगर में अंतिम यात्रा के दौरान गो भक्तों द्वारा साड़ी व शाल ओढ़ाकर गोवंश को अंतिम विदाई दी।

Comments are closed.