बुरहान बंगड़वाला, खरडूबड़ी
ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में राशि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 10 से 15 लाख की लागत से बनाया गया आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस वाटर कूलर में 1 रुपिया डाल के एक व्यक्ति 1 लीटर पानी प्राप्त कर सकता है ऐसे ही 5 रुपये में 20 लीटर पानी आरओ का प्राप्त कर सकता है। राशि लिमिटेड कम्पनी के सिटी डायरेक्टर ने बताया कि झाबुआ जिले में यह पहला ऐसा गांव है जहां पर राशि सीड प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा इसे बनाया गया और इसकी वैधता 15 साल तक कि गई है। इन15 सालो में वाटर कूलर को कुछ खराबी आती है तो इसे कम्पनी द्वारा सुधारा जायेगा।इन 15 सालो में जो भी आम दनी एकत्रित होती है उसकी हक दर राशि प्रायवेट लिमिडेट कंपनी होगी । 15 साल के बाद यह कंपनी इस आरओ वाटर कूलर को ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर देगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की रहेगी। इसी के साथ ग्रामीणों ने अपनी समस्या के लिए सांसद महोदय को ज्ञापन दिया कि हमारे ग्राम खरडू बड़ी में अकटुम्बर माह से सिंचाई के लिए ओर मवेशियों के लिए नदी में पानी नही है ।तो सांसद महोदय जी ने बोला कि मै पानी आपके गांव तक दो बार छुड़वावगा और इसी के साथ यह के कुएं पर रेलिंग ओर जाली लगवा दूंगा।साथ ही सांसद महोदय गुमानसिंग डामोर ने आरओ वाटर वालो को कहा कि जो पानी फिल्टर होगा उसकी जांच पीएची विभाग द्वारा करवाई जाए उसके बाद इस आरओ को चालू किया जाए ताकि इससे ग्रामीणों को कोई नुकसान ना हो।इस आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ सांसद महोदय श्री गुमानसिंग डामोर द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कुलदीप जी चौहान,पेटलावद क्षेत्र से प्रदीप सेठ, दुराई साहब, भील सेना अध्यक्ष अजय जी डामोर, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जी, आईटी सेल प्रभारी अर्पित जी कटकानी और राशि कंपनी के रीजनल मैनेजर अरविंद जी ठाकुर, एरिया मैनेजर गुलाबचंद्र धाकड़, जिला वितरण हितेश जी, ग्राम पंचायत खरडू बड़ी से प्रेमसिंग डामोर, मानसिंग डामोर,उमेश डामोर, पिंटू डावर, उमेश भूरिया, राजेन्द्र भूरिया,कालू डामोर एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Trending
- आदित्य चंद्रशेखर गौड़ को सीबीएसई कक्षा-12वीं बोर्ड परीक्षा में सुयश
- अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, मोक्षित प्रथम रहे
- गुरूकुल एकेडमी की छात्रा परिधि गेहलोत ने सीबीएसई 12वीं में जिले में टॉप कर बढ़ाया संस्था का मान
- भारी वाहनों के कारण खराब हो रही सड़क, ओवरलोडिंग पर नहीं है अधिकारियों का ध्यान
- भगवान की मूर्तियों की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई, पुलिस कप्तान के साथ पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया
- बस स्टैंड क्षेत्र स्थित किराना एवं मोबाइल में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
- बगावत पर उतरे डामोर परिवार को पीसीसी ने थमाया नोटिस, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया
- अभिषेक महा आरती के साथ नृसिंह प्रकट उत्सव मनाया
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर लव जिहाद में उलझाकर अपहरण कर बनाए शारीरिक संबंध, अब कोटा से गिरफ्तार !
- अतिक्रमण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन…दुकानों के सामने खींची ‘लक्ष्मण रेखा’ से बाहर सामान रखने पर होगी कार्रवाई