बुरहान बंगड़वाला, खरडूबड़ी
ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में राशि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 10 से 15 लाख की लागत से बनाया गया आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस वाटर कूलर में 1 रुपिया डाल के एक व्यक्ति 1 लीटर पानी प्राप्त कर सकता है ऐसे ही 5 रुपये में 20 लीटर पानी आरओ का प्राप्त कर सकता है। राशि लिमिटेड कम्पनी के सिटी डायरेक्टर ने बताया कि झाबुआ जिले में यह पहला ऐसा गांव है जहां पर राशि सीड प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा इसे बनाया गया और इसकी वैधता 15 साल तक कि गई है। इन15 सालो में वाटर कूलर को कुछ खराबी आती है तो इसे कम्पनी द्वारा सुधारा जायेगा।इन 15 सालो में जो भी आम दनी एकत्रित होती है उसकी हक दर राशि प्रायवेट लिमिडेट कंपनी होगी । 15 साल के बाद यह कंपनी इस आरओ वाटर कूलर को ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर देगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की रहेगी। इसी के साथ ग्रामीणों ने अपनी समस्या के लिए सांसद महोदय को ज्ञापन दिया कि हमारे ग्राम खरडू बड़ी में अकटुम्बर माह से सिंचाई के लिए ओर मवेशियों के लिए नदी में पानी नही है ।तो सांसद महोदय जी ने बोला कि मै पानी आपके गांव तक दो बार छुड़वावगा और इसी के साथ यह के कुएं पर रेलिंग ओर जाली लगवा दूंगा।साथ ही सांसद महोदय गुमानसिंग डामोर ने आरओ वाटर वालो को कहा कि जो पानी फिल्टर होगा उसकी जांच पीएची विभाग द्वारा करवाई जाए उसके बाद इस आरओ को चालू किया जाए ताकि इससे ग्रामीणों को कोई नुकसान ना हो।इस आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ सांसद महोदय श्री गुमानसिंग डामोर द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कुलदीप जी चौहान,पेटलावद क्षेत्र से प्रदीप सेठ, दुराई साहब, भील सेना अध्यक्ष अजय जी डामोर, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जी, आईटी सेल प्रभारी अर्पित जी कटकानी और राशि कंपनी के रीजनल मैनेजर अरविंद जी ठाकुर, एरिया मैनेजर गुलाबचंद्र धाकड़, जिला वितरण हितेश जी, ग्राम पंचायत खरडू बड़ी से प्रेमसिंग डामोर, मानसिंग डामोर,उमेश डामोर, पिंटू डावर, उमेश भूरिया, राजेन्द्र भूरिया,कालू डामोर एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Trending
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
- सतीश अजनार दूसरी बार बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
- माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा: निराहारी दादागुरु का आलीराजपुर आगमन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का गूंजेगा संदेश