गौरव यात्रा में बोले कलसिंह भाबर- देश की आजादी में टंट्या मामा का बलिदान समाज के लिए गर्व का विषय

0

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़
आज उदयगढ़ में जननायक टंट्या मामा की गौरव रथ यात्रा का आगमन हुआ है इस रथ यात्रा का नेतृत्व अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर कर रहे थे। रथ यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा प्रशासनिक अमला निभा रहा था। अलीराजपुर जिले की सीमा पर अगुवाई की और रथ का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट उपस्थित रहे इस यात्रा के स्वागत के लिए स्थानीय विधायक सुलोचना रावत भी मौजूद थे। इसके पश्चात उदयगढ़ में बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष ठकराल ने के नेतृत्व में रथ यात्रा में शिरकत कार्यकर्ताओं अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए कल सिंह भाबर ने टंट्या मामा के जीवन शैली पर चर्चा करते हुए उनके ऊपर हुए अत्याचार एवं आदिवासियों के हित की लड़ाई अंग्रेजों के साथ जैसे लड़ी इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने टंट्या मामा का परिचय कराया एवं हमारा देश समाज पूरे देश हित में एक मजबूत समाज माना जाता है। देश की आजादी में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिससे समाज को गर्व होना की बात कहीं तथा कहा कि हमारे बीच में रहकर हमारे समाज का नाम रोशन किया एवं गए हमारे समाज से महान क्रांतिकारी पैदा हुए हमें सौभाग्य है कि आज हमें टंट्या मामा की जन्मभूमि कर्मभूमि एवं जहां पर उनकी जहां पर फांसी हुई थी एवं पातालपानी से यह त्रिवेणी के साथ बाजना से रथ यात्रा का आरंभ हुआ है जो कि आज उदयगढ़ नगर में प्रवेश किया। उदयगढ़ में जैसे प्रवेश हुआ कई जगह पर स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर स्थानीय सांसद गुमान सिंह डामोर, भाजपा के जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल माधव सिंह डावर सहित भाजपा कार्यकर्ता व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्यामवीर सिंह, जनपद पंचायत पवन शाह, थाना प्रभारी पीएस डामोर पूरे समय उपस्थित रहे एवं यात्रा को सफल बनाने में संयुक्त विभाग अधिकारीगण उपस्थित रहे आभार नरसिंह चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.