जल और जलवायु भारत पर कार्यशाला संम्पन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
दिल्ली से हेलियोज ग्लोबल व कारितास संस्था प्रमुख संदीप कुमार व उत्कृष्ट सेठिया ने बताया कि विकास खंड झाबुआ के 25 गांव व विकास खंड जोबट के 25 गांव प्रगति संस्था मेघनगर के माध्यम से शुद्ध पेयजल हेतु चयनित किये गए हैं। इन गांव में सोडिस (सोलर वाटर डिस इन्फेक्शन) कप द्वारा अशुद्ध पानी को शुद्ध किया जाकर पीने योग्य बनाया जाएगा पारदर्शी बोतल में रखे पानी मे सूर्य की पराबैंगनी किरणे जाने से हानिकारक रोगाणु निष्क्रिय हो जाएगा। वही पानी शुद्ध होकर पीने योग्य बन जाएगा। इस प्रकार 50गांव के 5000 परिवारों के एक लाख पच्चीस हजार लोग लगभग लाभान्वित होंगे । वाड़ी मशीन मुफ्त में प्रत्येक परिवार को दी जाएगी साथ पारदर्शी दस बोतल भी पानी भरकर शुद्ध करने केलिए दी जाएगी। इस वाड़ी मशीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ द्वारा मान्यता दी गई है। डायसिस केप्रभारी फादर पीटर खराड़ी राहुल गणावा लोक स्वास्थ्य विभाग के यंत्री बामनिया लोकल एनजीओ जिम्मी निर्मल प्रगति संस्था प्रमुख फादर पीटर कटारा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक महिलाओं के साथ झाबुआ चर्च प्रमुख फादर प्रताप बारिया नितेश निनामा सिस्टर अनिता विजय गणावा पीटर बबेरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय गणावा ने किया आभार प्रगति संस्था प्रमुखने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.