राजस्व विभाग की टीम ने आबादी भूमि में निर्मित घरों का किया ड्रोन से सर्वे, लोगों में जिज्ञासा बढ़ी

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल राजस्व विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत आबादी भूमि में बने घरों को सितंबर 2018 के पूर्व मकानों का सर्वे कर स्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा। इन ग्रामों में सर्वे नंबर चूने की लाइन डालकर हलके के पटवारी द्वारा सीमा तैयार की गई चूने की लाइन के अनुसार ड्रोन मशीन द्वारा सर्वे तैयार किया गया। पिटोल सर्कल में कुल 12 गांव के सर्वे हुआ जो आज तक सभी गांव में पूर्ण हो गया। इस कार्य में राजस्व विभाग के निरीक्षक हेमाल कटारा गांव के हल्का पटवारी बाबूलाल सोनी, जगदीश चौहान नब्बू सिंह डामोर इन सब के साथ कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत के सभी कोटवार एवं गांव की आबादी भूमि की समिति के सदस्य सरपंच काना गुंडीया, सचिव सुनील नायक, कोटवार नूरा बिलवाल, अनवर बिलवाल, उदय सिंह गुंडिया, ग्राम तड़वी मकना गुंडिया, पंचायत कर्मी रमेश गारी ,तानु गुंडिया इन लोगों का सर्वे में के साथ सहयोग रहा।
जनता में रही जिज्ञासा और ड्रोन उड़कर चला गया
पिटोल बाजार में सुबह जल्दी से ही सफेद चूने की लाइनें डाली जा रही थी और पूरे गांव में जो लाइन डल गई तब बड़ा कौतूहल का विषय था कि अभी ड्रोन आएगा ड्रोन आएगा ड्रोन आएगा पर ड्रोन नहीं आया। वही पिटोल के स्थानीय खेल मैदान से ड्रोन उड़कर कर पूरे गांव का सर्वे कर का चला गया। पिटोल के अलावा आज बावड़ी बड़ी और पांच का नाका गांव का भी सर्वे किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.