कोविड मे मृतको के वारिसों को ₹ 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया तेज , देर रात मे ही 22 प्रकरण स्वीकृत

0

दीपेश प्रजापति @ झाबुआ

भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन मे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुसार झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कोविड -19 अनुग्रह राशि ₹ 50 हजार कोविड -19 के शिकार हुऐ नागरिकों के वारिसों को अनुग्रह राशि देने का काम मिशन मोड मे शुरू किया है .. इस कडी ने गुरुवार देर रात को ही जिम्मेदार अधिकारियों की टीम ने वारिसों को बुलाकर आवेदन लिए ओर तत्काल परीक्षण कर सहायता राशि वारिसों के.खातों मे भेज दी गयी है कलेक्टर के निर्देश पर ADM जे एस बघेल., कोषालय अधिकारी ममता चंगोड , CM & HO जयपालसिंह ठाकुर , SDM एल एन गर्ग., तहसीलदार झाबुआ सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा रात्रि मे महज 4 घंटे मे ही 22 आवेदनों का परीक्षण कर राशि जारी कर दी गयी .. कलेक्टर ने बताया कि कोविड -19 अनुग्रह सहायता योजना मे प्रतिदिन आवेदन आमंत्रित कर परीक्षण कर निराकरण तत्काल किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.