मेघनगर में जयस ने मनाई आदिवासियों के मसीहा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती

0
आदिवासी समाज के मसीहा धरती अंबा सूर्य क्रांति भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मेघनगर में धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर जय आदिवासी युवा शक्ति जयस आदिवासी परिवार व भील प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने इस रैली के माध्यम से समाज में जनजागृति लाने का काम किया l एक समय था जब भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती आदिवासी समाज के कुछ जागरूक लोग ही मनाते थे उन चंद आदिवासी समाज के जागरूक लोगों के द्वारा की गई जनजागृति से आज पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है यह आदिवासी समाज के लिए खुशी का पल है की हमारे आदिवासी क्रांतिकारी योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती सभी वर्ग के लोगों के द्वारा मनाई गई निश्चित ही इससे आदिवासी समाज में भी एक अच्छा संदेश जा रहा है l मेघनगर में जय आदिवासी युवा शक्ति व भील प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इमली मैदान पर एकत्रित होकर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाज के भगवान बिरसा खत्रीज को आदिवासी संस्कृति व रीति रिवाज के अनुसार समाज के बड़े बुजुर्गों के द्वारा देसी दारू की धार भी डाली गई l इसी के साथ ढोल मांदल पर समाज के युवा थिरकते हुए नजर आए l उसके बाद समाज के युवाओं व नारी शक्तियों के द्वारा डीजे के साथ रैली के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण किया गया बीच-बीच में देवासी समाज के युवाओं के द्वारा बोले जाने वाले नारे अबुआ दिसुम अबुआ राज ,जय जोहार का नारा है भारत देश हमारा है, आदिवासी एकता जिंदाबाद ,एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान जैसे नारे भी सुनाई दे रहे थे l इस मौके पर नारी शक्ति सुमित्रा मेडा, अध्यक्ष माधुसिंह डामोर, अनीश भूरिया ,दीप सिंह वसुनिया, अपसिंह वसुनिया, राजू भूरिया, पप्पू मुनिया ,राकेश भूरिया, बीटीटीएस के उपाध्यक्ष मनु पारगी, मक्कनसिंह पारगी भील प्रदेश के सक्रिय कार्यकर्ता करण डामोर, दिनेश वसुनिया, पप्पू भाबोर, तूफान भूरिया ,खूनसिंह भूरिया, राकेश मुनिया आदि उपस्थित थे l
Leave A Reply

Your email address will not be published.