नर्मदा समग्र नदी एम्बुलेंस एवं भाऊ फाउंडेशन संस्था द्वारा डूब प्रभावित क्षेत्रों में मिठाई एवं ऊनी वस्त्र का किया वितरित

0

अजय मोदी @ वालपुर
नर्मदा समग्र नदी एम्बुलेंस एवं भाऊ फाउंडेशन संस्था के तत्वधान में बाल दिवस के अवसर पर नदी एंबुलेंस संचालित वनवासी क्षेत्र में संचालित संस्कार केंद्रो में वनवासी बच्चो को उनी वस्त्र,सैंडिल (चप्पल),ओर घर में बनी मिष्ठान (संजोरी,मिठाई,चिवड़ा,आदि) का वितरण किया एवं वनवासी ग्रामीण बंधुओ का मुंबई से आए डॉ.अनिल जी पाटिल एवं नदी एम्बुलेंस के डॉ.कमलेश भावसार के द्वारा स्वास्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। नदी एम्बुलेंस के समन्वयक राजेश जी जादम ने बताया कि स्वास्थ शिविर मै 95 मरीजो का उपचार किया गया जिसमें ग्राम भादल मे 20 पुरुष,10 महिला,30 बालक,10 बालिका एवं ग्राम जालसिंधी मे 15 महिला,5 पुरुष,5 बालक,5 बालिका का स्वस्थ परीक्षण किया गया।
कपड़ा वितरण वनवासी ग्राम खाड़िया भादल मे 100 बच्चो ,ग्राम सादरी मै 50 बच्चो,एवं ग्राम जलसिंधि तहसील सोंडवा जिला अलीराजपुर मे 60 बच्चो को ऊनी वस्त्र,सैंडिल,ओर मिठाई के वितरण कर, बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया गया साथ है इस अवसर पर नदी एम्बुलेंस के कार्यकर्ता बलवंत सोलंकी,नासाला सोलंकी,भाऊ फाउंडेशन के सदस्य समीर ,संजय पाटेकर,अजित  कटारे,सचिन नाटेकर,विक्रम ,सुधीर जाधव,सागर  अंब्रे,एवं प्रकाश  का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.