प्रदेश में 19 माह के बाद 15 नवंबर से फिर से खुले आंगनवाड़ी केंद्र

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ
21 मार्च 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन बंद हो गया था। अब देश और प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र फिर से खोलें। आज दिनांक 15 नवंबर 2021 परियोजना रामा सेक्टर 1 आंगनवाड़ी केंद्र रातीमालि गड़बड़ा फलिया, आंगनबाड़ी केंद्रों को सजाया गया एवं मां सरस्वती के फोटो पर पूजा अर्चना कर एवं बच्चों का फूल माला से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच रेशमा खराड़ी एवं मंत्री संकर भुरिया ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा गोयल,सोमली डावर,प्रिया गोयल, गुड्डी भाबोर ,गीताबाई आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.