पाइप लाइन बनी चर्चा का विषय

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट –

IMG_20160107_170154 खवासा की बहुप्रतीक्षित “ढोलखरा जलप्रदाय योजना” के अंतर्गत ग्राम में  डाली जा रही मेन पाइप लाइन इन दिनों प्रत्येक गली-मोहल्ले-चौराहे पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है । ग्रामवासी इस बहुप्रतीक्षित योजना को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे है । पुरे सालभर पेयजल संकट झेलने को मजबूर ग्रामवासियों को आशंका है कि पेयजल की समस्या के निराकरण के उद्देश्य से डाली जा रही यह मेन पाइप लाइन आगे जाकर और परेशानी कड़ी ना कर दे । उल्लेखनीय है कि इस नई पाइप लाइन को वर्तमान में जलप्रदाय कर रही पुरानी पाइप लाइनों के ऊपर ही डाला जा रहा है, ऐसे में इसके दुष्परिणाम भी तत्काल ही सामने आने लगे है । पाइप लाइन डालने के लिए खोदी जा रही नालियों की खुदाई में ही पुरानी पाइप लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है । ग्रामवासियों में चल रही जनचर्चा अनुसार इस मेन पाइप लाइन को पुरानी पाइप लाइन से जोड़कर ग्रामभर में जलप्रदाय होगा । ऐसे में यदि इस नई पाइप लाइन के निचे की कोई लाइन फूट जाती है तो उसकी मरम्मत कैसे हो पाएगी ? इस बात की भी क्या गारंटी है कि निचे की लाइन के लिकेज को सुधारने के लिए होने वाली खुदाई में यह नई मेन लाइन क्षतिग्रस्त नहीं होगी ?हांलाकि ग्रामवासियों की इन आशंकाओं का समाधान तो समय ही करेगा परंतु वर्तमान में तो आशंकित ग्रामवासियों की जनचर्चा पीएचई इंजिनियर और उदासीन पंचायती रवैये पर कई प्रश्न खड़े कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.