नाली के अधूरे निर्माण से दुर्घटनाएं बढ़ी, गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप से ग्रामीण परेशान

0

जितेन्द्र वाणी नानपुर
नानपुर में धोलखेड़ा तीती रोड इमलीपुरा के पास 4 फीट की नाली निर्माण का कार्य विगत चार माह से अधूरा पड़ा है। नाली निर्माण कार्य अधूरा होने के चलते राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस अधूरी पड़ी नाली निर्माण के चलते कई बार बाइक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार है कि कान में रूई डाले निंदा में है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली का निर्माण कार्य अधूरा होने से इसमें गंदा पानी जमा होकर रोड पर बह रहा है तो गंदा पानी लगातार इस नाले में जमा होने के कारण मच्छर व गंदे जीवाणु पनप रहे हैं जिससे आसपास के लोग बीमार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है लेकिन यह छोटी सी समस्या भी हल नहीं हो पा रही है ग्राम पंचायत जबकि इस नाले के आसपास खुद ग्राम पंचायत की उपसरपंच व दबंग वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद का मकान भी है जो रोजाना यहाँ से निकलते है , उनकी समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे है तो आम जनता की समस्याओं के निराकरण कैसे कर पाएंगे। इस मार्ग से जोबट मार्ग भी जुड़ा हुआ है जो आए दिन फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहन इसमें फंस जाते हैं वह मोहल्ले वालों को बड़ी मशक्कत करना पड़ती है इस नाली को दिखाने के लिए जनपद सीईओ ने भी घटनास्थल पर जाकर सरपंच को नाली की मरमत के लिए कहां गया था लेकिन वह भी अभी तक नहीं बनी है जबकि यह पूरा वार्ड भाजपा समर्थित वार्ड है आम जनता दुर्घटनाओं के साथ आये दिन विवाद भी होते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.