इस बिजली के पोल पर कहीं हो न जाये कोई अनहोनी घटना; तारों से लिपटी बेल

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

बिजली विभाग बिजली तारों के प्रति हमेशा सजग रहती आई है मेंटेनेंस के तहत ऐसे हरे पेड़ पौधों तथा उनकी टहनियां को इसलिए काट- छांट देते हैं ताकि यह शाखाएं तारो पर न गिरे। इसके बावजूद एक हरी-भरी बेल (लता) खंबे तथा तारों पर फैल रही है जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना भी घटित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

आम्बुआ कस्बे से बाहर आम्बुआ- जोबट तिराहे के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे स्थित बिजली की हैवी लाइन के खंभे तथा तारों पर वर्षा काल में एक हरी बेल (लता) ऊपर तक चढ़ रही है जो कि खंबे के साथ-साथ तारों को भी छू रही है यह खंबा बिजली विभाग की नजर से क्यों अछूता है यह चर्चा का विषय है। हरी बेल से नीचे तक करंट फैल सकता है। कोई जानवर इसे खाने हेतु खंबे के पास जा सकता है। विद्युत लाइन के नीचे तथा आसपास यात्री प्रतिक्षालय, भोजनालय, चाय नाश्ते की दुकान, मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान आदि है यदि कोई हादसा होता है तो इन्हें तथा यहां उपस्थित लोगों को हानि हो सकती है। दुकानदारों की मांग है कि बिजली विभाग इस बेल को तत्काल निकालकर भविष्य में होने वाली दुर्घटना की आशंका का समाधान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.