“पुलिस~पस्त~चोर~मस्त”: “सोती” “रही” “पुलिस”, “उत्पात” “मचाते” “रहे” “चोर”

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
विगत कुछ समय से जिले के साथ ही शहर में भी चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना घटित हो रही है जिससे शहर वासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है, ऐसा ही एक वाक़या कल रात पीजी कॉलेज के समीप घटित हुआ, जहां 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने देसी कट्टे, तलवार एवं अन्य हथियारों की नोक पर एक घर को निशाना बनाया, रविवार की रात के पहले पहर में पीजी कॉलेज के समीप निवासरत शंकर खराड़ी के निवास में घर के पीछे की ओर दीवार में सेंध लगा कर कुछ बदमाश घुसे, घर मालिक शंकर खराड़ी के साथ मारपीट भी की, एवं घर की तिजोरी को तोड़ तिजोरी में रखी 6 किलो चांदी एवं तकरीबन ₹100000 नकदी पर हाथ साफ कर भाग गए, इसके साथ ही शंकर खराड़ी के एक बेटे एवं दो बेटियों के हाथ में जो चांदी के जेवर थे वह भी छीन लिए गए, रात तकरीबन 1:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक यह लुटेरे घर में ही रहे एवं जब पूर्णतः घर के महत्वपूर्ण नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ किया कर लिया उसके बाद रफूचक्कर हो गए, मामला घटित होने के बाद शंकर खराड़ी ने पुलिस को सूचना दी है, पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू की है पुलिस को घटनास्थल की जांच के दौरान 1 पर्स एवं एक आधार कार्ड भी मिला है, जिससे पुलिस आधार कार्ड पर अंकित पते पर भी दबिश दे रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.