जोबट उप चुनाव के लिए पैरा-मिलिट्री फोर्स चुनाव के संवेदनशील क्षेत्रों में किया मार्चपास्ट

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिलें में जोबट उप चुनाव निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर शांतिपूर्णरूप से संपन्न कराये जानें के उदेश्य से चुनाव आयोग के द्वारा जिले में 6 पेरा मिलिटी फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु भेजी गई है, जिसकी जिलें में आमद हो चुकी है, जिसमें एसएसबी 40बटा0 एफ कंपनी पटना बिहार के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट  उमाशंकर पटेल के साथ 90 का फोर्स, एसएसबी एफ कंपनी गोहाटी के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट हिमांशु उपाध्‍याय के साथ 90 का फोर्स, एसएसबी जी कपंनी गोहाटी के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट योगेन्‍द्र कुमार के साथ 90 का फोर्स, सीआरपीएफ नीमच प्रथम वाहिनी बी कंपनी के सहायक कमाण्‍डेट श्री सरबनाववा के साथ 81 का फोर्स, सीआरपीएफ नीमच प्रथम वाहिनी इ कंपनी के डिप्‍टी कमाण्‍डेट  विनोद सिन्‍हा के साथ 83 का फोर्स एवं बीएसएएफ 167 बटा दुर्ग छत्तिसगढ के सहायक कमाण्‍डेट प्रक्षित विजय के साथ 85 का फोर्स की जिलें में आमद हुई है। इस प्रकार 05 सहायक कमाण्‍डेट, 01 डिप्‍टी कमाण्‍डेट एवं इनके अधिनस्‍थ करीबन 519 का बल उपलब्‍ध है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पेरा मिलिटी फोर्स के अधिकारियों एवं फोर्स का जिले में स्‍वागत करते हुये अधिकारियों से परिचय एवं चुनाव संबंधी समन्‍वय बैठक भी ली जा चुकी है, जिसमें पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा पेरा मिलिटी फोर्स के अधिकारियों को जिलें की अपराधिक, भौगोलिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्थितियों से भी अवगत कराया जाकर चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित किया जाकर चुनाव निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्वक कराये जानें हेतु चुनाव पूर्व कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, इसी के तारतम्‍य में चुनावक्षैत्र जोबट, उदयगढ, आंबुआ, आजादनगर, बरझर, सेजावाडा, कटिठवाडा एवं जिलें के अन्‍य संवेदनशील स्‍थानों पर पेरा मिलिटी फोर्स के द्वारा लगातार एरिया डामीनेशन मार्च किया जाकर जिले के चप्‍पे-चप्‍पे का भ्रमण किया जा चुका है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा तथा पेरा मिलिटी फौर्स द्वारा संपूर्ण जिलें की हर गतिविधि पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही है।

इसके अतिरिक्‍त पेरा मिलिटी फौर्स के अलावा जिलें में पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा भी चुनाव हेतु जिला रतलाम, झाबुआ, उज्‍जैन, शिवपुरी एवं होशगाबाद से 26 अधिकारी, 428 प्रआर/आर एवं 250 का होमगार्ड का बल दिया गया है तथा 02 एसएएफ 34वीं एवं 15वी वाहिनी की 1-1 कंपनी का बल प्राप्‍त हुआ है।

जिले में चुनाव प्रचार समाप्ति पश्‍चात दिनांक 27-10-2021 की शाम से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार बाहरी व्‍यक्तियों को जिले से बाहर जाना होगा, इस हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशो का सख्‍ती से पालन कराये जानें हेतु जिले के 13 थाना प्रभारी, 02 अनुविभागीय अधिकारी, 54 सेक्‍टर पुलिस मोाबाईल सहित कुल 69 मोबाईल पार्टी बनाई गई है, जिनको 6-6 मतदान केन्‍द्र आबंटित किये जाकर, आबंटित मतदान केन्‍द्रो पर लगातार भ्रमण हेतु निर्देश दिये गये हैं, जो चुनाव समाप्ति तक लगातार भ्रमण जारी रखेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.