अभाविप ने महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के प्रवेश व 7 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

शिवा रावत, उमराली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर द्वारा लीडिंग कॉलेज अलीराजपुर में यूजी व पीजी में प्रवेश लेने से वंचित विधार्थीयों को प्रवेश देने व महाविद्यालय की 7 सुत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य  को ज्ञापन सौंपा।
प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने बताया कि जिले के अग्रणी महाविद्यालय में पीजी के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं वर्तमान स्थिति में 200 से अधिक वेटिंग लिस्ट में है विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालय में यथाशीघ्र सीट वृद्धि कर प्रवेश दिया जाए। चौहान ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सत्र 2020- 21 की छात्रवृत्ति व आवास सहायता राशि अभी तक जमा नहीं की गई वह तत्काल जमा की जाएं। महा विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए, महाविद्यालय में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों का परिणाम अपलोड हुआ है जिसमें कई विद्यार्थियों का w.h. बता रहा है उन छात्रों के रिजल्ट में सुधार किया जाए। पार्किंग व्यवस्था सुधार किया जाए। कॉलेज में स्वच्छता का ध्यान दिया जाए। महाविद्यालय में जिले के प्रत्येक तहसील से विद्यार्थी अग्रणी महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं महाविद्यालय में ईवीएम मशीने लंबे समय से रखी हुई है जिससे विद्यार्थियों को बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध नहीं है तत्काल ईवीएम मशीन अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। जिला संयोजक ऊंकार चौहान ने बताया कि उक्त मांगों को संज्ञान में लेकर अतिशीघ्र निराकरण करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। प्रदर्शन में जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया, नगर मंत्री विश्वास अलावा, जिला जनजाति प्रमुख सावल पचाया, मोदित नरगावा, विकाश अवासीया, देवेंद्र डावर, भूपेश बामनिया, केतन चौधरी, सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.