अभाविप झाबुआ नगर की नवीन कार्यकारिणी घोषित, नगर अध्यक्ष डॉ कंचन चौहान व नगर मंत्री वैभव जैन

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

विद्यार्थी परिषद में हर वर्ष नई कार्यकारिणी का गठन होता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री नीलेश जी सोलंकी विभाग प्रमुख सीमा त्रिवेदी जी, ज़िला संयोजक प्रताप कटारा,जिला सहसंयोजक दर्शन कहार उपस्थिति रहे। प्रान्त संगठन मंत्री नीलेश जी ने परिषद के बारे में विस्तृत में बताया व आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की, तत्पश्चात वर्तमान नगर मंत्री दर्शन कहार ने विगत पूरे वर्ष का व्रत कथन किया। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी व प्रांत उपाध्यक्ष श्री मदन वसुनिया जी ने गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की व नवीन नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ कंचन चौहान व नगर मंत्री श्री वैभव जैन की घोषणा की। तत्पश्चात अध्यक्ष श्रीमती कंचन चौहान ने शेष कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नगर उपाध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र पवार,सचिन सेन,हरीश कुंडल,अंजना रावत नगर सह मंत्री मनीष बसोड़,गरिमा सोनी,लालू कतीजा,दिव्यांश खपेड, नगर कार्यालय मंत्री आयुष मिश्रा, सह कार्यालय मंत्री मोनीष डामोर, SFD(student for development) प्रमुख प्रभावी पाटीदार, सह SFD प्रमुख भावेश राठौर, SFS ( Student for sewa) प्रमुख रोहित रावत, सह SFS प्रमुख अथर्वि जोशी, कला मंच प्रमुख हिमाद्रि व्यास, सह कलामंच प्रमुख मिताली पुरोहित, क्रीड़ा प्रमुख निधि त्रिपाठी, सह प्रमुख हर्ष कटारा, महाविद्यालय प्रमुख हर्षित सिसोदिया, सह महाविधालय प्रमुख चंचल सोनी, विद्यालय प्रमुख अचल घुमरे,सह विद्यालय प्रमुख आशु पँवार,जनजाति छात्र कार्यप्रमुख राहुल बामनिया सह प्रमुख राजेन्द्र गुंडिया,नगर छात्रावास प्रमुख शिवराज बारिया,तकनीकी प्रमुख अल्पेश सेमलिया, मीडिया प्रमुख देवेंद्र नाहर सह प्रमुख बलवंत पारगी व नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहित पालीवाल,राजकुमार डामोर,किरण परमार,प्रियंका सिंगड,अरविंद रावत बनाये गए। कार्यक्रम के अंत मे झाबुआ जिले के पूर्व जिला संयोजक कापसिंग जी भूरिया जो कि अब पूर्णकालिक जीवन मे प्रवेश करके अलीराजपुर जिला संगठन मंत्री रहेंगे उन्होंने विगत वर्षों के अनुभव साझा किए और उन्हें वस्त्र भेंट कर विदाई समारोह हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.