जितेन्द्र वाणी(राज) @ नानपुर
अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर केें इतिहास में पहली बार कुछ ही पलो में रावण जलकर हुआ खाक हुआ है । इस बार ना आतिशबाजी हुई ना ही बिजली व ट्रैफिक व्यवस्था थी । दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम को देखने आए ग्रामीणों ने बताया कि हम कई किलोमीटर दुरदराज से पैदल चलकर अपने छोटे-बड़े सभी बच्चों व परिवार को लेकर रावण दहन कार्यक्रम देखने आये थे यहा प्रतिवर्ष आतिशबाजी की जाती है व प्रशासन पुरी मुस्तेदी से व्यवस्था संभालता है लेकिन इस वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा थाना ग्राउंड पर रावण दहन कार्यक्रम में न ही आतिशबाजी हुई न ही किसी प्रकार की व्यवस्था की गई थी । आपको बता दे की रावण दहन के इस कार्यक्रम में आसपास से आये ग्रामीणों के लिये ग्राम पंचायत द्वारा कार्यक्रम स्थल पर न तो बिजली की व्यवस्था की गई थी ना ही रंग बिरंगी आतिशबाजी की, वही रावण भी कुछ ही पलो में जलकर खाक हो गया । दुरदराज से पैदल आये ग्रामीणो को निराश होकर लोटना पडा । जानकारी अनुसार यह 31 फिट का रावण भी एक सख्त पंकज वाणी ने खुद अपने ख़र्चे पर बनाया था रही बात आतिशबाजी की तो यह व्यवस्था ग्राम पंचायत की रहती है, उसमें भी कंजूसी कर आम जनता को निराश किया गया । जबकी पूरे जिले में बडी धुमधाम व आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम हुआ है । रावण दहन के पहले ढोल के साथ ग्राम पंचायत से थाना ग्राउंड तक सभी जनप्रतिनिधि पहुचे व पूजन किया तत्पश्चात रावण दहन किया गया । सरपँच सावन सिह मारू ने सभी को बधाई दी ।
कोरोनो गाइट लाईन के चलते रावण दहन की अनुमति नही थी इस वजह से आतिबाजी नही की गई है पब्लिक बहुत अधिक आने से कुछ समय परेशानी हुई थी । – सावन सिह मारू, सरपँच नानपुर