घट स्थापना तथा मूर्ति स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

:- शक्ति स्वरूप नव दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ घटस्थापना तथा माता जी की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ कोरोना गाइडलाइन के तहत बड़े पांडव तथा बड़े आयोजन पर प्रतिबंध बताया जा रहा है।

जैसा की विदित है कि श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जाता है जिले में 9 दिनों तक नौ दुर्गाओं की आराधना की जाती है आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में शक्ति स्वरूपा देवी की मूर्तियों तथा घटस्थापना आज 7 अक्टूबर को की गई आम्बुआ में टेकरी वाले अम्बेमाता मन्दिर, शंकर मंदिर प्रांगण, इंदिरा आवास मोहल्ला, संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने बालक छात्रावास प्रांगण, में मूर्तियों की स्थापना की गई इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के निर्देशानुसार बड़े गरबा पांडाल नहीं लगेंगे तथा बड़े आयोजन नहीं होना है मूर्ति स्थापना स्थलों पर सुबह शाम आरती की जाना है तथा सीमित संख्या में गरबा डांडिया किया जाना है। माता भक्तों में अपार उत्साह है तथा अपनी अपनी श्रद्धा भक्ति के अनुसार व्रत उपवास, पूजा अर्चना, मंत्र जाप आदि किए जाएंगे इस बार 9 के स्थान पर 8 नवरात्र होने हैं कई माता भक्त सुदूर पावागढ़ धाम (गुजरात) तथा अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु पैदल साइकल तथा अन्य वाहनों से भी जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.