नवरात्र के पहले दिन माता रानी का निकाला शानदार चल समारोह

0

 भूपेंद्र सिंह नायक @पिटोल

शारदीय नवरात्रि की घट स्थापना के लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पिटोल से माता का चल समारोह निकाला गया। पहले दिन नवयुवक मंडल के द्वारा निकाले गए चल समारोह में माता की आगवानी करने समूचा ग्रामीण अंचल उमड पड़ा।कोरोना एवं प्रशासन के निर्देश अनुसार इस वर्ष चल समारोह में बाहरी आकर्षण नही दिखाई दिए परंन्तु उसके बावजूद माँ की आगवानी के लिये ग्रामीण जन के उत्साह में कोई कमी नही रही।दोपहर 12 बजे राधाकृष्ण मंदिर शुरू हुआ चल समारोह ग्राम के प्रमुख मार्ग से होते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर पहुचा ।
– गोधरा से आई शाही बग्गी पर सवार माँ की प्रतिमा,थांदला की गोपी की ढोल पार्टी एवं इंदौर के बी,के नागर डीजे साउंड ने बंगाली युवाओं की टोलियां को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
– ……………इधर जिले में कोरोना के लिये प्रसाशन की गाइड लाइन के चलते स्थानिय पुलिस की नजरें लगी हुई थी। बहरहाल अनुशासित तरिके से सभी नियम कायदों का सफलता से पालन करते हुवे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये ग्रामीणों ने नवयुवक मंडल को बधाई दी। मंदिर परिसर में चल समारोह के पहुंचने के बाद विधि विधान से घट स्थापना के बाद मुर्ति प्रस्थापित की गई। जगमगाती विद्युत साज सज्जा के बीच अब नो दिनों तक राधा कृष्ण मंदिर, आजाद चैक व शिवाजी चैक के गरबा पंडालों में जमेगा गरबों का रंग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.