24 घंटों में ही पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर बदमाशों को किया गिरफ्तार

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
झाबुआ जिला पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता द्वारा झाबुआ को अपराध मुक्त बनाने की कोशिश के तहत चाहे गंभीर वारदात बड़ी चोरियां छोटी चोरी हो उसको शीघ्रता शीघ्र पर्दाफाश करने के मुहिम सफलतापूर्वक चल रही है। पिटोल क्षेत्र के पास से गुजर रही कांडला से गोरखपुर के लिए डाली जा रही नवीन गैस पाइपलाइन में गांव ककरा दरा में चोरी की सूचना प्राप्त हुई। घटना गैस पाइपलाइन के सिक्योरिटी इंचार्ज श्याम लाल चौधरी ने द्वारा पुलिस में फरियाद की गई कि गांव का काकरादरा के में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था जिसमें ट्रक क्रमांक आरजे 07 जी 6292 में आधुनिक वेल्डिंग मशीन रखी हुई थी 1 एवं 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश बदमाशों ने मशीन को चुरा ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की काकरादरा के ही रमेश पिता शुक्ला तथा लालचंद पिता झीतरा सिंगाडीया निवासी ककरादरा के द्वारा उक्त मशीनों चुरा ले जाना बताया गया। सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मशीन कीमत तीन लाख जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया चोरी का पर्दाफाश करने के लिए चौकी प्रभारी रमेश कोली एसआई सुरेश सेन, प्रधान आरक्षक रईस खान, आरक्षक लोकेंद्र नायक, आरक्षक अनिल मुवेल, आरक्षक अंतिम अलावा, आरक्षक भरत चंगोड साथ में थे यह चोरी घटना के दूसरे दिन ही पुलिस द्वारा तत्परता से पर्दाफाश कर दिया सफलता प्राप्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.