लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ओर बीजेपी ने तय किये जोबट विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार !!

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया @ चीफ एडिटर

लंबे – थकाऊ ओर उबाऊ इंतजार के बाद आखिरकार जोबट विधानसभा उपचुनाव मे उम्मीदवार तय करने की माथापच्ची आखिरकार कांग्रेस ओर बीजेपी ने.खत्म करते हुए अपने उम्मीदवार का चयन कर लिया है किसी भी वक्त कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम का अधिकृत ऐलान कर सकती है जबकि बीजेपी ने भी तय कर लिया है लेकिन नाम का एलान संगठन , नेताओ ओर कार्यकर्ताओं की पालाबंदी के बाद करना चाहती है ..

कांग्रेस से महेश पटेल तय ..!!

कांग्रेस ने लंबी माथापच्ची के बाद अंततः जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल पर भरोसा जताया है हालांकि दीपक भूरिया के लिए लाबिंग हुई थी लेकिन कमलनाथ ने बडे तरीके से dr विक्रांत भूरिया का नाम सामने रख विक्रांत की सहमति मांगी मगर उपचुनाव की बजाय विक्रांत भूरिया युवा कांग्रेस का काम संभालने के मूड मे है इसलिए उन्होंने चुनाव लडने से इंकार कर दिया उसके बाद सर्वे का हवाला देकर दीपक भूरिया के मुकाबले महेश पटेल के नाम को अंतिम सहमति दे दी गयी .. अब किसी भी वक्त मुकूल वासनिक के हस्ताक्षर युक्त प्रेस रिलिज मे महेश पटेल के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है ।

बीजेपी से सुलोचना रावत.. !!

बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए ओर अपने ही लोगो को जोर का झटका जोरो से दिया है टिकट की उम्मीद मे रात दिन फलिया 2 भोपाल कर रहे नेताओ के चेहरो पर मायुसी या बेबसी आप साफ पढ सकते है.. खैर विशाल रावत की भाजपाईयों से Track 2 बातचीत महीनों से चल रही थी लेकिन कांग्रेस मे उम्मीदवारी को लेकर विश्वास की कमी को देखते हूए विशाल ने यह विंडो खोली हुई थी .. बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की ओर से प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने कल देर रात का पूरा गणित जमाया…इसमे टिकट की संभावना नही बल्कि गारंटी विशाल रावत चाहते थे …जब गारंटी मिली तो बात बन गयी.. अब सुलोचना रावत के नाम का औपचारिक एलान बाकी है ..अब सिर्फ ओर सिर्फ कोई चमत्कार ही सुलोचना या विशाल रावत का टिकट काट सकेगा वरना एलान तय है .. हालांकि बीजेपी ने अभी इसका एलान नही किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.