बिना रॉयल्टी ओवरलोड दौड़ रहे रेत गिट्टी से भरे डंफर व अन्य वाहन, राजस्व को लाखों का चूना,बायपास मार्ग को भी नुकसान

0

रायपुरिया , लवेश स्वर्णकार

रायपुरिया थाना क्षेत्र में रेत और गिट्टी से भरे ओवरलोड डंफर व अन्य वाहन खूब दौड़ रहे है ऐसे वाहनो ने रॉयल्टी चुकाई है या नही इनके पास रेट गिट्टी का परिवहन करने के कागजात है भी या नही इसकी जांच पड़ताल भी नही की जा रही है दरअसल थाना क्षेत्र में रेट गिट्टी का परिवहन बड़े स्तर पर हो रहा है दिन हो या रात परंतु रात के समय रायपुरिया बायपास मार्ग से रेत- गिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर निकल रहे है ज्यातर माफिया रात के अंधेरे में अपने डंफरो को अपने ठिकानों तक पंहुचा रहे है। इस तरह का अवैध परिवहन दिन में भी लगातार हो रहा है लेकिन रेट गिट्टी के इन ओवरलोड वाहनों की चेकिंग तक नही हो रही है ऐसे मे इस तरह का व्यापार करने वालो रेत माफियाओं की बल्ले बल्ले हो रही है । दरअसल इस तरह के ओवरलोड वाहनों पर पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाही कर सकती है और बाद कि कार्रवाही के लिए खनिज विभाग या राजस्व विभाग को सूचना दे सकती है लेकिन खनिज और राजस्व विभाग आंख पर पट्टी बांधे बैठा है लेकिन पुलिस इन वाहनों पर क्यो कार्रवाही नही कर रही है यह भी एक सवाल उठ रहा है । इधर रेत गिट्टी माफिया धड़ल्ले से अपना व्यापार कर शासन को चुना लगा रहे है। प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है। कम रेत की रायल्टी खदान से बनवाकर अधिक स्टॉक का परिवहन कर खनिज माफिया नियमों ताे ताेड़ रहे हैं। ओवरलोड डंपरों के रायपुरिया बायपास मार्ग से गुजरने पर मार्ग को भी नुकसान पँहुच रहा कुल मिलाकर ये माफिया अपने फायदे के लिए हर तरफ से शासन को नुकसान पंहुचा रहे है वही इन्हें रोकने वाले शासन के नोकरशाह सब कुछ जानकर भी अनजान बने बैठे है ।

इनका कहना है
तहसीलदार जगदीश वर्मा का कहना है कि ऐसे वाहनों पर कार्रवाही करेंगे में आज रायपुरिया आ रहा हु खनिज और पुलिस को भी सूचना देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.