रायपुरिया में सेग्रीगेशन शेड निर्माण के लिए नवापाडा रोड पर चिन्हित की जगह क्या है , सेगरिग्रेशन शेड जानिए पूरा मामला

0

 रायपुरिया @लवेश स्वर्णकार 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ग्राम रायपुरिया मैं नवापाड़ा रोड स्थित शासकीय भूमि पर गांव का कचरा एक जगह पर इकट्ठा कर रखा जाएगा यहां गीला तथा सूखा कचरा अलग अलग रखा जाएगा लिहाजा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए “सेग्रिगेशन शेड” निर्माण कार्य किया जा रहा है जिनमें सूखे एवं गीले कचरे को पृथक पृथक किया जावेगा, जिनके लिए उक्त सेग्रिगेशन शेड में अलग अलग प्रकार की मशीन लगाई जावेगी,जिनमें अलग अलग प्रकार के सूखे कचरे को बेच दिया जावेगा, तथा गीले कचरे से जैविक खाद बनाई जावेगी,इससे स्वच्छता के साथ साथ ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा ऒर ग्राम पंचायत को आय भी प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत प्रधान सुखराम मेड़ा तथा सचिव तोलसिग निनामा ने बताया कि 4 से 5 ग्रामीण लोगो को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.