नानपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में हुई दो डॉक्टरों की पदस्थापना, मरीजों को मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पर अब दो डॉक्टरों के आने से ग्रामीणों को अब अन्य स्थान पर इलाज हेतु नहीं जाना पड़ेगा। एलडीएस फुकवाल व आयुष डॉक्टर दिलीप सिंह अलीराजपुर लाईव को बताया कि अभी विकल्प के लिए हमें यहां जिला मुख्यालय से भेजा गया है। फुकवाल का नानपुर के सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने यही पर सेवाएं देने का आग्रह किया है जिले का सबसे बड़ा उपस्वास्थ्य है। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कल शाम को जादू सिंह पिता दितलिया निवासी सेजगाव की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। जिसके बाद नानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया। उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर नहीं होने से मृतक को निजी वाहन में जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु लाश को ले गए थे। यह कि इसके बाद झाबुआ लाइव ने नानपुर स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों नहीं होने के चलते एक माह से अधिक समय से एनएम के भरोसे चल रहा था जिले के नानपुर का उपस्वास्थ्य में दो डाक्टरों की पदस्थापना होने से ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.