एम पेंशन मित्र मोबाइल एप के जरिये हितग्राहियों का किया ऑनलाइन सत्यापन कार्य

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

आयुक्त ,सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, भोपाल के आदेशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन एम पेंशन मित्र मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाना है । इस हेतु राज्य व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद झाबुआ के दल ने वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड 9 में सत्यापन का कार्य और ऑन फील्ड ट्रेनिंग का आयोजन किया ।जिसमें हितग्राहियों के पात्रता संबंधी दस्तावेज की जांच कर जियो टैग फोटो अपलोड किया गया ।वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद  नरेंद्र संघवी, सत्यापन अभियान के नोडल अधिकारी सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी निधि ठाकुर ,वार्ड प्रभारी अशोक भाबोर ,किशोर माली सुनील भाबोर ने अभियान में सहभागीता की ।सभी पेंशन हितग्राहियों से यह अपेक्षा की जाती है की वह अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड ,वोटर आईडी ,विकलांग होने की स्थिति में विकलांग प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक सत्यापन के समय प्रस्तुत कर सत्यापन में सहयोग करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.