कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट स्वशासी महाविद्यालय बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, होम साइंस, एमए के कोर्स कर रहा संचालित, वेबिनार कल

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट 1944 से महिला एवं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्व-रोजगार हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है,। देश के 223 राज्यों में अपने 457 केन्द्रों के माध्यम से सतत सेवा कर रहा है। कस्तूरबा गांधी स्मारक ट्रस्ट संचालित कस्तूरबा कन्या विद्या मंदिर जहां पहलीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की जाती है, प्रवेश हेतु यशस्वी जोशी के मोबाइल न.9111078026 पर संपर्क किया जा सकता है। कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट की प्राचार्य रंजना सहगल ने बताया कि कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट स्वशासी महाविद्यालय जहां ऑफ लाइन प्रवेश देने की सुविधा है, छात्राएं बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, होम साइंस, एमए में प्रवेश लेकर अपना कॅरियर संवार सकते है। कस्तूरबा ग्राम रूरल इंस्टीट्यूट ने जागरुकता पैदा करने हेतु दिनांक 25 सितंबर को एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. करूवाकर त्रिवेदी जी की सहमति पर यह भी निर्णय लिया है कि जिन छात्राओं ने कोरोना में अपने माता-पिता अथवा दोनों को खोया है उनको नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.