विधायक कांतिलाल भूरिया ने किया पिटोल क्षेत्र में आने वाले तीन ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
झाबुआ विधानसभा के विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा आज पिटोल के आसपास के गांवों की पंचायतों के लिए नवीन पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत काला खूँट में जिला पंचायत के 15 वे वित्त आयोग से 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन का भूमि पूजन किया इस भूमि पूजन में कालाखुंट, पांच का नाका और छोटी पिटोल के कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित थे। इसके पश्चात बावड़ी बड़ी में जनपद स्तर से मिलने वाली 20 लाख की राशि से बनने वाले भूमि पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। वहीं ग्राम पंचायत खेड़ी में भी 20 लाख से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। तीनों जगह भूमि पूजन में विधायक भूरिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर भूरिया, पिटोल सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष काना गुन्डि़य़ा, जनपद सदस्य पेमा भाबोर कालाखुट पंचायत के सरपंच जोगड़ा बवेरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश बडदवाल (नाना), पार सिंह खराड़ी, सुमेर बबेरिया, हिंदू बबेरिया, रमेश बबेरिया, जानू बबेरिया आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे। अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर ने कहा कि हम संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे और जहां जिस प्रकार की आवश्यकता होगी गरीब जनता ओं के लिए हर संभव काम करने का प्रयास करेंगे। वहीं विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि बिना भ्रष्टाचार के इन तीनों भवनों का उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जाएगा ताकि यह लंबे समय तक चले और आम जनता को इसका लाभ मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.