अपनी मांगों के समर्थन मे धरने – ज्ञापन अभियान पर उतरे अतिथि शिक्षक

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” सोंडवा” से ” योगेंद्र राठौड

ज्ञापन सौंपते अतिथि शिक्षक
ज्ञापन सौंपते अतिथि शिक्षक
धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक
धरने पर बैठे अतिथि शिक्षक

आज सोंडवा  मे सयुक्त अतिथि शिक्षक संघ दृारा धरना प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर शिलेऩ्द्र सिंह को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे विकास खंड सोंडवा के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष रूस्तमसिह भिन्डे (घोघलपुर),उपाध्यक्ष आजमसिंह चौहान (गेन्दा) के नेतृत्व मे ५० से ज्यादा अतिथि शिक्षको ने आंदोलन मे भाग लिया। वे “मामा सुनलो पुकार,नियमित करो अबकी बार ” के नारे लगा रहे थे।

महिला शिक्षिकाएँ भी हुई शामिल

—————————————

नारी शक्ति भी अपने हक के लिये मैदान संभालने मे पिछे नही है इसका उदाहरण अतिथि शिक्षको के इस धरना प्रदर्शन मे देखने को मिला।

ये मांगे रखी गई

——————

१, अतिथि शिक्षको को नियमित किया जाये,क्योकि हम सात सालो से सेवा प्रदान कर रहे है।हमारे कुछ शिक्षक भाई ओवर एज होने की कगार पर है।

२,बारह माह की स्थायी कार्य अवधि तथा बारह माह का कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए ।

येभी था ज्ञापन मे —

ज्ञापन मे बताया गया है कि सयुक्त अतिथि संघ दृारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर मे याचिका क्र.7047/2015 दायर की गई थी।माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर दृारा दिए गये निर्णय/आदेश दिनांक 14 मई 2015 अतिथि शिक्षको को गुरूजी के समान लाभ दिए जाने का निर्णय पारित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.