अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य भूपेन्द्र तिवारी का पुतला फूंक; लगाए नए कॉलेज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में राजनीतीकरण करने के आरोप

0

शिवा रावत@उमराली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोंडवा कॉलेज प्राचार्य भूपेन्द्र तिवारी का पुतला फूंका। नए कॉलेज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में राजनीतीकरण हुआ इसका एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने कहा कि एबीवीपी के अथक प्रयासों से भवन का निर्माण होता है और जब लोकार्पण की बारी आती हैं तब कॉलेज प्रशासन केवल नेताओ को मंच देता है और उनका स्वागत करता है, ओर काॅलेज की समस्याओं के लिए छात्र लड़ता है, छात्रों का कोई सम्मान नहीं। एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया व काॅलेज प्राचार्य मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। प्राचार्य भूपेन्द्र तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिकरण किया उसकी एबीवीपी ने कड़ी निंदा की। विधार्थी परिषद ने शिक्षा के दलाल प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की। कार्यकर्ताओ ने बताया कि काॅलेज के कुछ अध्यापक छात्रों के बीच राजनीति करते हैं, उनके कहीं प्रमाण भी सामने आएं है, उनको यहां से भगाया जाएं ओर पद से हटाने की विधार्थी परिषद ने मांग की। इस वक्त जिला संयोजक ऊंकार सिह चौहान, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सावल पेरूसिह पचाया, मदन डावर, रमेश बारिया, मोदीत नरगावा, मानसिंह, सुरेश चौहान, करन डावर, कीमत डावर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.