गणेश उत्सव के दौरान चल रहे हैं भव्य आयोजन व अनुष्ठान

0

थांदला नगर में गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह पूर्वक अनुष्ठान एवं सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं। नगर के प्राचीन बड़े गणेश मंदिर पर परंपरागत एवं प्रति वर्ष अनुसार किए जाने वाला गणपति अथर्व शिष अनुष्ठान का आयोजन इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी से लगातार जारी है। नगर के विद्वान पंडितों द्वारा प्रतिदिन गणेश उत्सव के दौरान प्रातः अलग-अलग यजमानों की उपस्थिति में अनुष्ठान किया जा रहा है। अनुष्ठान के दौरान श्री गणेश का अभिषेक एवं महा आरती का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है। गणेश मंदिर अनुष्ठान थांदला पुजारी कांतिलाल पाठक, पं. रमेशचंद्र उपाध्याय ,पं.राजेन्द्र भट्ट ,पं.लवेश शुक्ला, पं लालशंकर उपाध्याय , पं. महेंद्र भट्ट, पं सुभाष जी आचार्य पं .विकास जी आचार्य ,पं .पुष्पक भट्ट, पं राजेश जोशी ,पं जितेंद्र पाठक की उपस्थिति में गणपति अथर्वशीश अनुष्ठान किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी कांतिलाल पाठक ने बताया 10 दिवसीय इस अनुष्ठान का गणेश विसर्जन के दिन पूर्णाहुति होगी। साथ ही नगर के विभिन्न पंडालों में गरबा, रास ,महाआरती एवं अन्य सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं। नगर के पीपली चौराहा स्थित गणेश पंडाल में रात्रि में महा आरती के उपरांत गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। वही ओएमजी ग्रुप द्वारा गली मोहल्ले में विराजित गणेश पांडाल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.